कारगिल युद्ध के हीरो कैप्टन विक्रम बत्रा की आज 21वीं पुण्यतिथि है। उनकी पुण्यतिथि पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर औऱ पूर्व मंत्री जीएस बाली ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दोनों राजनेताओं ने उन्हें याद किया। मुख्यमंत्री ने ट्वीट पर लिखा कि 'कारगिल युद्ध में अपने अदम्य साहस एवं शौर्य से शत्रुओं को पराजित करने वाले वीर सपूत, परमवीर चक्र से सम्मानित कैप्टन विक्रम बत्रा जी की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि।'
वहीं, पू्र्व मंत्री जीएस बाली ने फेसबुक वॉल पर लिखा कि 'देश की आन बान और शान की रक्षा के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले , कांगड़ा घाटी के शेर , कारगिल शहीद परमवीर कैप्टन विक्रम बत्रा को शहादत दिवस पर श्रद्धांजलि एवं शत शत नमन । कैप्टन विक्रम बतरा बेशक आज हमारे बीच नहीं है परंतु उनके शौर्य और अदम्य साहस की गाथा युगों युगों तक सम्पूर्ण देश को गौरवान्वित करती रहेगी । आज भी नौजवानों को सेना में शामिल होने की प्रेरणा क़ैपटेन बतरा की वीरता से मिलती है।'