हिमाचल प्रदेश भूतपूर्व सैनिक निगम हमीरपुर के अध्यक्ष और प्रबन्ध निदेशक ब्रिगेडियर खुशहाल ठाकुर ने निगम की ओर से कोरोना महामारी से निपटने के लिए 51 लाख रुपये का चैक भेंट किया। इसके अतिरिक्त सॉलिडेरिटी रिस्पॉन्स फंड के लिए माता मनसा देवी मंदिर द्वारा 51 हजार रुपये, ब्राह्मण सभा द्वारा 51 हजार रुपये तथा मदन मेडिकल स्टोर द्वारा 21 हजार रुपये का अंशदान दिया गया। मुख्यमंत्री ने फंड में दिए गए योगदानों के लिए आभार व्यक्त किया।
लाहौल की गौशाल पंचायत ने दिए साढे़ 51 हजार रुपए
जनजातीय जिला लाहौल स्पीति की गौशाल पंचायत ने डीसी लाहौल स्पीति के माध्यम से प्रदेश सरकार द्वारा कोरोना संक्रमण रोकने के लिए बनाए गए राहत कोष में 51 हजार 500 रुपए दिए हैं। पंचायत की ओर से इसका चैक डीसी लाहौल स्पीति को सौंपा गया है। जनजातीय जिला की अन्य पंचायतें भी धन एकत्रित करने में जुटी हुई है। जबकि इससे पूर्व जनजातीय जिला लाहौल स्पीति के काजा उपमंडल का रंगरीक गांव का हर शख्स इस कोष में दान कर चुका है। इस उपमंडल के एक ही गांव ने 81 हजार रुपए से अधिक की राशि भेंट की है।