Follow Us:

स्लॉट बुक करने में लोग हो रहे परेशान, सरकार ने ये कैसी व्यवस्था दी है: कांग्रेस नेता

जसबीर |

प्रदेश में 18 से 45 वर्ष आयु वर्ग के लोगों को वैक्सीन टीकाकरण की सरकारी योजना के अंतर्गत स्लॉट में स्थान नहीं मिलने की वजह से जनता समझ नहीं पा रही कि जाएं तो जाएं कहां। वैक्सीन की बुकिंग के मामले में इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी के तिलिस्म में जनता को उलझा कर अनारकी की स्थिति प्रदेश में पैदा हो चुकी है।

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता प्रेम कौशल ने कहा कि वैक्सीन डोज़ बुक करवाने की व्यवस्था से जनता परेशान है और एक दूसरे के साथ प्रतिस्पर्धा जैसी स्थिति समाज में उतपन्न हो रही है। सरकार ने 18 से 45 साल के आयु वर्ग के लिए टीकाकरण शुरू तो कर दिया लेकिन पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन की उपलब्धता सरकार अभी तक सुनिश्चित नहीं कर पाई है जिसकी वजह से आने वाले दिनों में टीकाकरण को लेकर अफरातफरी का वातावरण उतपन्न होने की आशंका है।

प्रेम कौशल ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि सरकार सर्वप्रथम पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन की उपलब्धता सुनिश्चित करे और टीकाकरण केन्द्रों में बढ़ोतरी करते हुए ऑनलाइन बुकिंग व्यवस्था के स्थान पर वाल्क इन आधार पर टीकाकरण किया जाए।