Follow Us:

प्रदेश में कोरोना से 15 लोगों की मौत, 6682 रहा एक्टिव आंकड़ा

पी. चंद |

हिमाचल प्रदेश में कोरोना के आंकड़े कम होने लगे हैं। शाम तक प्रदेश में कोरोना के सिर्फ 457 ही मामले सामने आए हैं जबकि 839 मरीज़ों ने कोरोना को मात दी है। अब प्रदेश में कोरोना के एक्टिव आंकड़े 6 हजार 682 चल रहे हैं। शाम तक प्रदेश में कोरोना से 15 मौतें भी दर्ज हुई हैं जिसके बाद कुल आंकड़ा 3 हजार 327 हो गया है।

प्रदेश में एब तक कोरोना के कुल मामले 1 लाख 96 हजार से ज्यादा चल रहे हैं जिनमें 1 लाख 86 हजार से ज्यादा मरीज़ ठीक हो चुके हैं। वहीं, कोरोना के चलते आगामी 14 जून से बंदिशें कुछ कम हो सकती हैं। इसका फैसला 11 जून को होने वाली कैबिनेट में हो सकता है।