हिमाचल प्रदेश के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में भारत-श्रीलंका के बीच टी-20 क्रिकेट मैच शुरू होने से पहले सीआईडी ने टिकट ब्लैक करने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया। आरोपियों से 50 हजार की नकदी भी बरामद की है। दैनिक अख़बार के मुताबिक, टिकटें ब्लैक करने की सूचना मिलने पर सीआईडी की टीम ने पहले मौके का दौरा किया था। इस दौरान पता चला था कि काउंटर पर उपस्थित कर्मचारी एक नंबर दे रहे हैं। इस नंबर पर संपर्क करने पर अधिक दामों पर टिकटें उपलब्ध होने की बात कही जा रही थी।
इसके बाद डीएसपी सीआईडी विकास धीमान की अगवाई में टिकटें ब्लैक कर रहे लोगों पर कार्रवाई की गई। इस दौरान टीम ने अश्विनी कुमार निवासी सी 79 सेकेंड फ्लोर नई दिल्ली, गौरव सभ्रवाल निवासी 2311 फर्स्ट फ्लोर, राजा पार्क रानी बाग दिल्ली, विशंभर निवासी एल 221/बी गौतम बिहार दिल्ली और लाजपतराय निवासी 1133 गैंडी कालोनी फरीदाबाद हरियाणा को 50 हजार की नकदी और 17 टिकटों के साथ पकड़ा। आरोपियों के पास 750 रुपये वाले टिकट थे, इन्हें ब्लैक में 1500 रुपये में बेचा जा रहा था। वहीं मामले की सूचना सदर पुलिस थाना को भी गई थी।
रविवार का दिन सभी 12 राशियों के लिए मिश्रित परिणाम लेकर आया है। चंद्रमा की…
NDA Victory in Maharashtra: भारतीय जनता पार्टी की जिला उपाध्यक्ष उषा बिरला ने महाराष्ट्र में…
Shimla Prison Fight: शिमला के कैथू जेल में शनिवार को दो कैदियों के बीच कंबल…
Free health camp Sujanpur: प्रयास संस्था के माध्यम से पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद अनुराग…
Blog: Shivanshu Shukla Kangra Airport flight disruptions: देश विदेश के सैलानियों के लिए आकर्षण और…
DigiLocker issues for disabled: मंडी के बाबा भूतनाथ मंदिर परिसर में शनिवार को हिमालयन दिव्यांग…