मंगलवार को कांगड़ा जिला के क्षेत्रीय अस्पताल धर्मशाला में कोलगेट पामोलिव (इंडिया)लिमिटेड के प्रतिनिधि एचआर मैनेजर लोकेश मनोचा औरएरिया लीडर विनोद धीमान ने कंपनी की तरफ से कांगड़ा जिला प्रशासन को रेफ्रिजरेटेड वैक्सीन वैन मुहैया करवाई गयी। तदोपरांत यह वैक्सीन वैन जिला प्रशासन ने स्वास्थ्य विभाग को सौंपी।
यह जानकारी डिसी काँगड़ा निपुण जिंदल ने दी। उन्होंने कहा की यह वैक्सीन वैन राज्य की पहली प्रीफैबरीकेटेड वैक्सीन बैन है जिसकी सहायता से अब वैक्सीन की वेस्टेज को रोका जा सकेगा। वैक्सीन की कोल्ड चैन को भी मेंंटेन रखा जा सकेगा।