Follow Us:

फोर्टिस कांगड़ा में लग रही कोविड वैक्सीन, बुकिंग के बाद डीसी की अध्यक्षता में लगेगी वैक्सीन

मृत्युंजय पुरी |

कांगड़ा फोर्टिस प्रदेश का पहला अस्पताल बना है जहां को-वैक्सीन ओर कोविशिल्ड वैक्सीन लगाई जा रही है। इसकी बुकिंग आज से ही शुरू कर दी गई है। यह जानकारी फोर्टिस अस्पताल के डायरेक्टर  अमन सोलोमन ने दी । उन्होंने बताया कि यह वैक्सीन कार्यक्रम कोरोना बचाव की दिशा में हमारी एक सेवा की भावना है , जिसमें हम अपना योगदान दे रहे हैं।

उन्होंने कहा कि फोर्टिस अस्पताल प्रदेश का पहला अस्पताल है जहां ये दोनों वैक्सीन उपलब्ध हैं। आज 3 बजे से 4 बजे तक वैक्सीन की बुकिंग शुरू हुई है। आज बुकिंग करवाने वाले व्यक्तियों को कल वैक्सीन लगाई जाएगी। 18 से 44 वर्ष के व्यक्तियों को यह वैक्सीन लगाई जा रही है और सरकारी पोर्टल के माध्यम से ही इसकी रजिस्ट्रेशन की जा रही है।