हमीरपुर जिला खोखा धारकों को प्रसाशन नए दुकाने देने जा रहा है जिसको लेकर आज खोखा धारको और नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी की बैठक हुई। एसडीएम ने बैठक हमीर भवन मे रखी थी जिसमें एसडीएम ने प्रस्ताव रखा की 5 साल का अग्रीमेंट प्रसाशन देगा, लेकिन इस पर खोखा धारक नहीं माने।
उनकी मांग थी की कम से कम 25 साल का अग्रीमेंट हो, जिसको लेकर प्रसाशन और खोखा धारकों की बात पर सहमति नहीं बनी। सहमति न बन पाने पर बैठक को शनिवार को दोबारा बैठक बुलाई गई है। बैठक में हर माह किराये पर सहमति बन गई है जो 800 रूपये मासिक रखा गया है।