कोरोना वायरस की महामारी के चलते जान जोखिम में डाल कर दिन रात ड्यूटी देने वालों के लिए केंद्र और प्रदेश सरकार कई तरह की रियायतें तथा सुविधाओं का एलान कर रही है। यही नहीं सभी वर्गों को समय पर पैसा मिले, किसी को किसी भी किस्म की परेशानी न हो ऐसा भी होना सरकार सुनिश्चित करने की बात कर रही है। मगर इससे उल्ट दिन रात पुलिस के साथ ड्यूटी दे रहे होमगार्ड के जवानों को अभी तक भी मार्च महीने का वेतन नहीं मिला है।
ड्यूटी पर तैनात ऐसे होमगार्ड जवानों ने अपना नाम न छापने की शर्त पर बताया कि 8 अप्रैल हो गई, मगर अभी तक भी उन्हें वेतन नहीं मिला। होमगार्ड का वेतन वही संस्था देती है जो उनसे ड्यूटी लेती है। ऐसे में यह वेतन उनके अनुसार पुलिस महकमे द्वारा ही देना है। आग्रह किया गया है कि विपदा की इस घड़ी में परिवार चलाने के लिए पैसा होना जरूरी है और होमगार्ड की तो दिहाड़ीदार की तरह होते हैं। ऐसे में तत्काल उनका वेतन अदा किया जाए ताकि उनके परिवारों पर भी कोई आर्थिक संकट न आए।