Follow Us:

IHM हमीरपुर के छात्रों ने की फीस कटौती की मांग, एडीसी को ज्ञापन सौंपा

जसबीर |

कोविड माहमारी के दौरान होटल मैनेजमेंट संस्थान आईएचएम के छात्रों को भारी भरकम फीस भरनी पड़ रही है। इसके चलते ही आज आईएचएम संस्थान के छात्रों ने समाज सेवी की अगुवाई में एडीसी जितेन्द्र सांजटा को ज्ञापन सौंप कर फीस में कटौती करने की मांग की है। आईएचएम संस्थान हमीरपुर में पहले और दूसरे समेस्टर में केवल ट्यूशन फीस ही लेने के लिए सरकार ने कहा था लेकिन अब पूरी फीस वसूलने पर छात्रों को परेशानी झेलनी पड रही है।

छात्रों ने सरकार को चेताया है कि जल्द फीस कटौती पर निर्णय न लिया तो छात्र आंदोलन करने से भी गुरेज नहीं करेंगे। छात्रों का कहना है कि डेढ सालों से ऑनलाइन पढ़ाई चली हुई है लेकिन फिर भी सेमेस्टर की पूरी फीस ली जा रही है जिसके चलते अब छात्रों पर अतिरिक्त बोझ बढ़ता जा रहा है। पहले और दूसरे समेस्टर की पूरी फीस दी गई है इसलिए तीसरे सेमेस्टर की फीस को एडजस्ट किया जाए। उन्होंने बताया कि आज एडीसी के माध्यम से छात्रों ने सरकार को ज्ञापन सौंपा है। छात्रों ने सरकार से फीस कटौती करने की मांग की है।