Follow Us:

मैक्लोडगंज में भालू के हमले से युवती घायल, इलाज के लिए टांडा रेफर

मृत्युंजय पुरी |

मैक्लोडगंज के साथ लगते जोगीबाड़ा रोड पर आज सुबह करीब 8 बजे एक कबाड़ इकट्ठा करने वाली 28 वर्षीय युवती पर भालू ने जानलेवा हमला कर दिया। युवती कबाड़ इकट्ठा करने के लिए जोगीबाड़ा रोड के साथ लगते जंगल मे गई थी कि अचानक से भालू ने उस पर हमला कर दिया इस हमले में युवती की गंभीर चोट लगी है।

युवती पर जब भालू ने हमला किया तो वहां के स्थानीय लोगों ने जब शोरशराबा किया तो भालू युवती को छोड़ कर वहां से भाग गया। लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी भालू के हमले से युवती को गहरी चोट आई थी। स्थानीय लोगों द्वारा युवती को जोनल अस्पताल धर्मशाला लाया गया, जहां पर युवती को प्राथमिक उपचार के बाद टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।

टांडा मेडिकल कॉलेज में युवती का इलाज कर रहे डॉक्टरों का कहना है कि अब युवती की हालात ठीक है और उसकी जान खतरे से बाहर है। डॉक्टरों ने कहा कि अगर युवती को समय रहते टांडा अस्पताल न पहुंचाया होता तो उसको बचा पाना मुश्किल होता। वहीं मैक्लोडगंज के स्थानीय लोगों का कहना है कि इस क्षेत्र में यह तीसरा भालू का हमला है। इससे पहले भी कई बार भालू लोगो पर हमला कर चुका है।