कोरोना वैक्सीनेशन के तहत जिला कांगड़ा में आज से 12 से 14 साल के बच्चों के लिए टीकाकरण शुरू हो गया है। कोरोना काल में जहां 18 साल से अधिक उम्र के व्यक्तियों के लिए कोविड टीकाकरण की शुरूआत की गई थी। वहीं अब स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बच्चों की सुरक्षा के लिए भी कोविड टीकाकरण की स्वीकृति दे दी है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. गुरदर्शन गुप्ता ने बताया कि 12 से 14 साल के बच्चों को कोरवे-वैक्स नाम की वैक्सीन दी जा रही है। इस वैक्सीन को बायोलॉजिकल ई-लिमिटेड की ओर से निर्मित किया गया है। इस आयु वर्ग के बच्चों के टीकाकरण के लिए स्वास्थ्य विभाग और शिक्षा विभाग ने मिलकर सारा प्लान तैयार कर लिया है।
वैक्सीनेशन का जिला स्तर पर शुभारंभ जीडी गोयंका पब्लिक स्कूल में हुआ। जिला कांगड़ा में इस आयु वर्ग के लगभग 70 हजार बच्चे हैं, जिन्हें इस अभियान के तहत वैक्सीन लगाई जा रही। उन्होंने अभिभावकों से अनुरोध किया वे अपने बच्चों का टीकाकरण करवाएं और उन्हें कोरोना से सुरक्षा दिलवाएं। कोरोना अभी गया नहीं है। अत: टीकाकरण तथा कोविड अनुरूप व्यवहार ही इससे बचने का मूल मंत्र है।
टीकाकरण के लिए विद्यार्थियों को भी प्रेरित किया जाएगा। 12 से 14 वर्ष आयु वर्ग के बच्चे पहचान पत्र दिखाकर निर्धारित केंद्रों में वैक्सीन लगवा सकते हैं। अभियान को सफल बनाने के लिए पंचायत प्रतिनिधियों का सहयोग लिया जाएगा। विकास खंड अधिकारियों के माध्यम से पंचायतों को भी निर्देश दिए जाएंगे कि संबंधित क्षेत्रों के सभी पात्र विद्यार्थियों के टीकाकरण के बारे में नियमित तौर पर जानकारी दें।