Follow Us:

कोरोना वायरस के डर से तिब्बतियन स्कूल में रहेंगी छुट्टियां, चीन-तिब्बत से आते हैं छात्र

मनोज धीमान |

लोअर टीसीवी स्कूल (तिब्तियन चिल्ड्रन विलेज) धर्मशाला 29 दिसंबर को फाइनल पेपर खत्म होने के बाद 2 महीने की छुट्टियां थी। 04 मार्च  को स्कूल खुलने की तारीख थी और इसी के चलते पिछले एक हफ्ते से परिजन और बच्चे चीन, तिब्बत से आने शुरू हो गए थे। लेकिन आज शाम अचानक सभी बच्चों और परिजनों को स्कूल प्रबंधन ने वापस जाने के निर्देश जारी कर दिए हैं।

स्कूल टीचर से पूछताछ के दौरान पता चला है कि इन स्कूलों में दूर-दूर से बच्चे पढ़ने आते हैं। इनमें से किसी बच्चे में कोरोना वायरस के लक्षण देखने को मिले हैं, जो सबके लिए खतरनाक साबित हो सकता है। जिसके चलते इन स्कूलों में छुट्टी कर दी है। सूत्रों के अनुसार तकरीबन एक महीने तक स्कूल में छुट्टियों की घोषणा कर दी गई है। धर्मशाला में ज्यादातार बाहरी लोग है और ये इस चीज को कभी उजागर नहीं करेगें। स्वास्थ्य विभाग तुरन्त एक्शन ले ताकि समय पर नियत्रंण किया जा सके।