<p>कांगड़ा के फोर्टिस हॉस्पिटल में शनिवार से कोविड-19 से संक्रमित रोगियों के ऑक्सीजन सहित 40 अतिरिक्त बेड की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी। इस बाबत शुक्रवार को डीस राकेश प्रजापति और सीएमओ गुरदर्शन सिंह ने फोर्टिस हास्पीटल कांगड़ा में सुविधाओं का जायजा भी लिया गया।</p>
<p>राकेश प्रजापति ने कहा कि कांगड़ा जिला में कोविड संक्रमण पिछले कुछ दिनों से तेजी से फैल रहा है। इसी के मद्देनजर सरकार और प्रशासन द्वारा कोविड से निपटने के लिए पुख्ता प्रबंध किए जा रहे हैं। पिछले पांच दिनों में कांगड़ा जिला में 3954 कोविड पॉजिटिव के नए मामले आए थे और इसी अवधि में 85 कोविड संक्रमित नागरिकों की मौत भी हुई है। कांगड़ा जिला में कोविड अस्पतालों में बेड क्षमता में बढ़ोतरी की जा रही है और जोनल अस्पताल धर्मशाला, मेडिकल कॉलेज टांडा, आयुर्वेदिक कॉलेज पपरोला सहित छह विभिन्न निजी अस्पतालों में कोविड संक्रमितों के उपचार के लिए सुविधाएं दी जा रही हैं।</p>
<p>उन्होंने कहा कि कांगड़ा जिला ऑक्सीजन का भी पर्याप्त भंडारण किया गया औऱ अस्पतालों को जरूरत के हिसाब से ऑक्सीजन की सप्लाई सुनिश्चित की जा रही है। इसके साथ ही कोविड संक्रमित रोगियों से भी नियमित तौर पर जिला मुख्यालय और उपमंडल मुख्यालय के कंट्रोल रूम के माध्यम से संपर्क किया जा रहा है। इसके साथ ही 1077 टोल फ्री नंबर के माध्यम से कोविड संक्रमितों और उनके परिजनों को उचित परामर्श भी दिया जा रहा है। कोविड-19 की महामारी से निपटने के लिए प्रशासन के साथ साथ आम जनमानस का सहयोग भी बहुत जरूरी है।</p>
<p><img src=”/media/gallery/images/image(8929).jpeg” style=”height:779px; width:850px” /></p>
Tribal Areas Development: राजस्व एवं जनजातीय मंत्री जगत सिंह नेगी ने आज धर्मशाला के सर्किट…
HPRCA Final Results 2024: हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग (एचपीआरसीए) ने बुधवार को चार अलग-अलग…
Free Medical Camp Shimla : विभाग हिमाचल प्रदेश, इनर व्हील क्लब शिमला मिडटाउन और ग्राम…
शिक्षा मंत्री ने पोर्टमोर स्कूल में नवाजी प्रतिभावान एवं मेधावी छात्राएं शिमला: शिक्षा मंत्री रोहित…
HimachalWinterSession : हिमाचल प्रदेश विधान सभा के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने जानकारी दी कि…
हमीरपुर: अणु के सिंथेटिक ट्रैक ग्राउंड में भारतीय थल सेना की अग्निवीर भर्ती रैली के…