Follow Us:

फोर्टिस कांगड़ा में रोटरी क्लब ने बांटे पौधे, कहा- कोरोना मरीज़ों से ज्यादा कोई अहमियत नहीं समझेगा

मृत्युंजय पुरी |

कोरोना महामारी ने आज पूरी दुनिया को बता दिया कि जिस तरह जल ही जीवन है उसी तरह पर्यावरण भी जीवन है। अगर हम अपने पर्यावरण की सुरक्षा नहीं करेंगे तो क्या नुकसान झेलना पड़ सकता है ये आज हर इंसान समझ रहा है। इसी कड़ी में आज पर्यावरण दिवस पर  फोर्टिस अस्पताल कांगड़ा में रोटरी क्लब द्वारा अस्पताल में इलाज करवा रहे कोरोना मरीजों के परिजनों  को पौधे भेंट किये गए।

रोटरी क्लब कांगड़ा की पर्यावरण संरक्षण मुहिम के तहत विश्व आज कोविड सेंटर फोर्टिस हॉस्पिटल कांगड़ा में उपचाराधीन कोरोना मरीजों के परिवारों को पीपल ओर बरगद के पौधे दिए गए। रोटरी क्लब कंगड़ा के प्रधान सुनील डोगरा ने बताया कि ऑक्सीजन की महत्व कोरोना मरीज से ज्यादा को जान सकता है, इसलिए उनको पौधे देने का मकसद ये है कि ये लोग इन पौधों की दिल से देखभाल करेंगे और भविष्य में ये पौधे समाज को ऑक्सीजन देंगे।

अनीशा का कहना है कि आज उनकी माता की छुट्टी कांगड़ा फोर्टिस अस्पताल से हो रही है और आज के दिन पर्यावरण दिवस पर उन्हें पौधा दिया गया है। इसकी एहमियत हमसे अधिक कोई नहीं जान सकता, क्योंकि जिस तरह जल ही जीवन है उसी तरह पर्यावरण भी जीवन है जो कोरोना महामारी ने सबको सिखाया है।

सौरभ महाजन का कहना है कि उनकी माता की तबियत बहुत ज्यादा खराब थी और क्रिटिकल सिट्यूएशन में उन्हें यहां लाया गया था। फोर्टिज अस्पताल की नर्स औऱ डॉक्टरों का हम धन्यवाद करते है कि उन्होंने हमारी माता को नया जीवन दिया और आज माता को लेकर हम घर जा रहे हैं।