जयसिंहपुर: मजदूरों को मिली मदद, प्रशासन ने उपलब्ध करवाया राशन

अजीत |

जयसिंहपुर की चंबी पंचायत में मजूदरों की राशन न मिलने की ख़बर थी। लेकिन जैसे ही समाचार फर्स्ट ने इसका वीडियो स्टोरी चलाया तो प्रशासन को इसकी ख़बर लगी और प्रशासन ने मजदूरों को राशन उपलब्ध करवाया है। तहसीलदार जयसिंहपुर पीसी आजाद अपने दल के साथ प्रवासियों को राशन देने पहुंचे। 

कर्फ्यू के दौरान कोई काम धंधा न होने के कारण प्रवासी और स्थानीय लोग जो दिहाड़ी मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं के सामने रोजी रोटी के लाले पड़ गए। इस कारण घर का राशन और कमाया हुआ पैसा खर्च हो गया जिसके लिए लोग स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों और एस डी एम से भी मिले लेकिन सहायता के नाम पर केवल आश्वासन मिला। हमारे प्रतिनिधि ने मौके पर जाकर इन लोगों की दास्तां सुनी और उसे प्रशासन तक पहुंचाया।

इसका संज्ञान लेते हुए एस डी एम विक्रम महाजन ने तहसीलदार पी सी आजाद के माध्यम से इन लोगों तक आटा , तेल , नमक , मसाले , चायपत्ती औरचीनी पहुंचाई जिस कारण उनके चेहरों पर हल्की सी मुस्कान के साथ चिंता भी थी कि पांच किलो आटा उनके परिवार का कब तक पेट भर पाएगा।