Follow Us:

हिमाचल की एक और बेटी बनी लेफ्टिनेंट, श्रीनगर में संभाली कमान

समाचार फर्स्ट |

हिमाचल की एक और बेटी सेना में बतौर लेफ्टिनेंट सेवा देगी। प्रदेश के कुल्लू जिले के रायसन से संबंध रखने वाली स्मृति ने अपनी कड़ी मेहनत से ये मुकाम हासिल कर लिया है। बता दें कि स्मृति अब श्रीनगर आर्मी कैंप में अपनी सेवाएं देंगी।

जिला कुल्लू की बेटी ने सेना में लेफ्टिनेंट पद पर नियुक्त होकर घाटी का नाम रोशन किया है। रायसन की रहने वाली स्मृति कटोच ने 26 फरवरी को श्रीनगर के आर्मी कैंप में बतौर लेफ्टिनेंट अपनी ज्वाइनिंग दे दी है।

स्मृति के पिता सोनम छोपेल ने बताया कि उनकी बेटी स्मृति ने अपनी प्रारभिंक शिक्षा रायसन में ही पूरी की और उसके बाद अंबाला में बीएससी नर्सिंग की परीक्षा पास की। एक साल तक निजी क्षेत्र में सेवा देने के बाद सेना में जाने के लिए उसने लखनऊ में परीक्षा दी। जिसमें वो उर्तीण हुई है। उन्होंने बताया कि अब वो श्रीनगर के आर्मी कैंप में बतौर लेफ्टिनेंट अपनी सेवाएं दे रही है।