प्रदेश में बिगड़े मौसम के हालात ने एक बार फिर रोहतांग दर्रे में आफ़त ढाई। यहां देर शाम बर्फीला तूफान आया जो कि 200 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस तूफान में 8 लोग फंस गए हैं। इन्हें आज रेस्क्यू करने का प्लान रहेगा। ये वाहन गुलाबा पहुंच चुके हैं लेकिन सुरक्षा को देखते हुए उन्हें आगे नहीं भेजा गया।
याद रहे कि बीआरओ ने दो दिन पहले ही बर्फ हटाकर रोहतांग दर्रे के दोनों छोर खोल दिए थे लेकिन बर्फीले तूफान ने दिक्कतें बढ़ा दी हैं। कोकसर रेस्क्यू टीम के प्रभारी पवन ने बताया कि रोहतांग में फंसे लोगों को सड़क बहाल नहीं होने की सूरत में समय रहते लौटने को कहा गया लेकिन वे मनाली की तरफ जाने के लिए अड़े रहे।