Follow Us:

लाहौल में मतदान के किए हर संभव हो रहे प्रयास

डेस्क |

प्रदेश में गर्मी बढ़ रही है, इसके साथ ही ऊपरी इलाकों में बर्फ पिघल रही है और रास्तों से बर्फ हट रही है। इस बारे में जिला निर्वाचन अधिकारी अश्वनी कुमार चौधरी ने कहा कि अप्रैल माह से लाहौल घाटी में अब तक रोहतांग दर्रे से 2833 स्थानीय लोगों ने प्रवेश किया है। अभी तक बर्फबारी क्लीयर न होने के चलते यातायाद की सुविधा बहाल नहीं हुई है।

उन्होंने कहा कि घाटी के सभी मतदाता लोकतंत्र के महापर्व में भाग लेने के लिए घाटी पहुंच सकें यह सुनिश्चित किया जा रहा है और जिला प्रशासन लगातार सीमा सड़क संगठन के अधिकारियों के संपर्क में है। उन्होंने कोकसर में बचाव दल टीम के कार्य की सराहाना की और कहा कि कोकसर में बचाव दल चौकी रोहतांग दर्रे से सड़क मार्ग खुलने तक कार्यशील रहेगी।