हिमाचल प्रदेश में डॉक्टरों की जितनी भी तारीफ़ की जाए उतनी कम है। यहां एक के बाद एक हाईलेवल तरीके का इलाज जारी है और कोरोना से संक्रमित मरीज़ ठीक हो रहे हैं। अब मंडी में भर्ती चंबा से कोरोना के चार ज़मातियों में से 3 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। अभी तक एक जमाती का पुरी तरह वायरस ख़त्म नहीं हो पाया है और उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव है।
अभी तक कांगड़ा का टांडा अस्पताल 5 से 6 पेशंट को कोरोना से ठीक कर चुका है। ऐसे में राजधानी शिमला में IGMC अस्पताल अभी तक 3 मरीज़ों को नई जिंदगी दे चुका है जबकि अब मंडी के अस्पताल में भी बड़ी सुविधाएं मिल रही हैं। साफ तोर पर कहें तो अभी तक बेशक प्रदेश में 2 मौतें हुई है लेकिन उसके बीच 10 के करीब लोग ठीक भी हो चुके हैं। ऐसे में ये कहना ग़लत नहीं होगा कि हिमाचल के डॉक्टर कोरोना जैसी बीमारी से लड़ने के लिए सक्षम हैं।
ताजे मामले मंडी में तीनों जमातियों की फिर से दोबारा रिपोर्ट मगंवाई जाएगी। अग़र वे रिपोर्ट भी नेगेटिव आई तो इन्हें जल्द छुट्टी दी जा सकती है। मेडिकल कॉलेज के एमएस डॉक्टर देवेंद्र शर्मा ने इसकी पुष्टि की है।