कई दिनों की राहत के बाद मंडी जिला के लिए सोमवार को फिर से कोरोना एक युवक के कोरोना से पीडि़त होने की खबर आ गई। यह कोरोना संक्रमित युवक 33 साल का है जो 27 मई को मुंबई से आया था। यह सुंदरनगर के पास मलोह के पास का रहने वाला है और कनैड के होटल सूर्या में संस्थागत क्वारंटीन में रह रहा था।
उपायुक्त मंडी ऋगवेद ठाकुर ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि संक्रमित युवक को मेडिकल कॉलेज कोविड अस्पताल नेरचौक में ले जाया गया है। यहां पर उसका उपचार शुरू कर दिया गया है। गौरतलब है कि मंडी में इसके साथ ही 13 मामले हो गए हैं जिसमें से अभी 7 एक्टिव केस हैं जबकि 2 की मौत हो चुकी है वह 4 ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं।