पूर्व परिवहन मंत्री जीएस बाली की बेटी और दामाद को अधिकांश नगरोटा वासी आशीर्वाद देने पहुंचे। धाम के इस अयोजन पर जीएस बाली, पूर्व विधायक सुरेंद्र काकू समेत परिवार के सभी सदस्य मौजूद रहे।
हजारों की तादाद में लोगों ने धाम का आनंद उठाया और रती-अंकित को आशीर्वाद दिया। समाचार फर्स्ट के साथ लोगों ने कहा कि नगरोटा में चाहे जो भी राज करे, लेकिन नगरोटा के बादशाह हमेशा जीएस बाली थे और वहीं रहेंगे। आज उनकी बेटी की शादी है और समस्त नगरोटा वासी उनके कहने पर इस कार्यक्रम में आए हैं।
धाम के साथ हुए रंगारंग कार्यक्रम
इस दौरान गांधी ग्राउंड में धाम के साथ कई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किए गए और प्रसिद्ध लोकगायक धीरज शर्मा ने इसकी शोभा बढ़ाई। स्थानीय लोगों ने पहाड़ी गानों पर जमकर डांस किया और गायकों की धन्यवाद किया। याद रहे कि रविवार को जीएस बाली ने अपने समस्त नगरोटा परिवार के लिए धाम का आयोजन किया था। इस दौरान रंगारंग कार्यक्रम भी पेश किए गए और हजारों की तादाद में लोगों ने कार्यक्रम में चार चांद लगाए।