कोरोना महामारी के समय में जिला कांगड़ा में पंचायती राज विभाग अहम भूमिका निभा रहा है। पंचायती राज विभाग जिला कांगड़ा के अधिकारी अश्वनी कुमार शर्मा का कहना है कि जिलाधीश कांगड़ा द्वारा पंचायत स्तर पर विशेष टीम का गठन किया गया है जो रोजाना जिला में बाहर से आए लोगो पर निगरानी रखे हुए है। जिला कांगड़ा में बाहर से आए 45 हजार से अधिक लोगों पर रोजाना निगरानी रखी जा रही है जो भी होम आइसोलेशन का उल्लंघन कर रहा है उसकी जानकारी सम्बंधित एसडीएम को दी जा रही है।
उन लोगो के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई जा रही है। अश्वनी कुमार शर्मा का कहना है कि जिलाधीश ने हर पंचायत में सर्वलान्स टीम का गठन किया है। प्रधान , उप-प्रधान और पंचायत सचिव की कमेटी रोजाना बाहर से आए लोगों पर निगरानी रखे हुए है। इस टीम की जिमेदारी तय की गई है कि जो भी गांव में बाहर से लोग आ रहे है उन पर निगरानी रखे ताकि वे बाहर ना घूमे।