Follow Us:

निजी कॉलेज और विश्वविद्यालयों में अब बायोमीट्रिक मशीन से लगेगी हाजरी

डेस्क |

हिमाचल प्रदेश के निजी कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में अब बायोमीट्रिक मशीन से हाजरी लगेगी। हिमाचल प्रदेश निजी शिक्षण संस्थान नियामक आयोग ने इसको लेकर निर्देश जारी कर दिया है। इसके तहत शिक्षक और विद्यार्थियों सभी की हाजरी बायोमीट्रिक मशीन से लगाई जाएगी। बताया जा रहा है कि कॉलेजों में एबसेंट को लेकर मिल रही शिकायतों के बाद यह निर्णय लिया गया है।

आयोग ने कहा कि बायोमीट्रिक रिकॉर्ड पर नज़र रखी जाएगी। यदि कोई गड़बड़ी पाई जाती है तो संस्थान के खिलाफ कार्रवाई होगी। आयोग के अध्यक्ष मेजर जनरल (सेवानिवृत्त) अतुल कौशिक ने कहा कि सभी निजी शिक्षण संस्थानों में बायोमीट्रिक से उपस्थिति लगाने का निर्देश जारी कर दिया है।

180 कक्षाएं लगाना होता है अनिवार्य

नियमों के तहत शैक्षणिक सत्र के दौरान 180 कक्षाएं लगना अनिवार्य है। ऐसी शिकायतें मिल रही थी कि विद्यार्थियों की कक्षाएं पूरी नहीं हो रही हैं, बावजूद इसके उन्हें परीक्षा में बैठने दिया जा रहा है। आयोग ने इस संबंध में पहले भी एक सर्कुलर निकाला था। कोरोना काल में पढ़ाई ऑनलाइन ही हुई है। ऐसे में अब इस आदेश को नए सिरे से जारी किया गया है।