हिमाचल प्रदेश शास्त्री संघ का एक प्रतिनिधि मंडल आज संस्कृत अकादमी के अध्यक्ष मस्तराम शर्मा की अध्यक्षता में ओक ओवर में मुख्यमंत्री से मिला। संघ ने हाल ही में शास्त्री की बैच वाइज भर्तियों में
शिक्षा विभाग द्वारा एनसीईआरटी की शर्तो को लागू करने पर आपत्ति जाहिर की और भर्तियों को पुराने नियमों के अनुसार ही करने का सीएम से आग्रह किया जिस पर सीएम ने विचार करने का आश्वासन दिया।
इस मौके पर संस्कृत अकादमी के पूर्व अध्यक्ष मस्तराम शर्मा और शास्त्री संघ के प्रदेश मनोज शैल ने बताया कि कुछ जिलों में शास्त्री की बैच वाइज भर्ती पुराने नियमों के साथ हो गई है लेकिन अब शिक्षा विभाग ने एनसीईआरटी के नए नियमों को भी भर्ती के लिए लागू कर दिया है
जो भर्तियों का इंतजार कर रहे शास्त्री के साथ धोखा है इसलिए सीएम से पुराने नियमों के आधार पर ही भर्तियां करने का आग्रह किया गया है।