खाने के आटे में प्लास्टिक की ख़बरें इनदिनों सोशल मीडिया पर ख़ूब वायरल हो रही हैं। लेकिन अब शिमला के एक स्थानीय निवासी जयराम ने खुलकर मीडिया में कहा कि कई डिपुओं और स्थानीय दुकानों के आटे में प्लास्टिक मिल रहा है। हालांकि, जयराम ने दावा किया है कि ये प्लास्टिक है या कुछ और, लेकिन रोटी पकाते वक्त इस चीज के जलने की बुरी गंध आती है, जो कि हर किसी के स्वास्थ्य के लिए ठीक नहीं।
वहीं, उन्होंने अपने गूंथा हुआ आटा भी दिखाया और दावा किया कि कोई भी इसे इस्तेमाल करके देखे तो उसे अस्लीयत का पता चले। उन्होंने ये आटा सनान डिपो से ख़रीदा था, जिसमें ये शिकायत सामने आ रही है। कई दफा ये आटा च्विंगम की तरह लगता है, जिससे पहले भी कई दफा उन्हें आटे पर ख़राबी नज़र आई, लेकिन तब वे चुपचाप इसे ख़ाते रहे।