कुल्लू के बाद अब राजधानी में भी वॉटर एटीएम स्थापित होने जा रहे हैं। यहां शिमला जल प्रबंधन निगम शहर के सभी वार्डों में ये एटीएम स्थापित करने जा रहा है। सबसे पहले अस्पतालों और सार्वजनिक स्थानों पर ये एटीएम स्थापित किये जाएंगे और उसके बाद वार्डों पर ध्यान दिया जाएगा।
इसके लिए बकायदा निगम ने सभा पार्षदों को जगह चिन्हित करने के लिए कहा कि कहां वॉटर एटीएम लगाए जाएंगे। लंबे समय से लटके इस मामले में अब प्रशासन ने सभी वार्डों में वाटर एटीएम लगाने का फैसला लिया है। इन वाटर एटीएम से जहां लोगों को 24 घंटे सस्ती दरों में पीने का साफ पानी मिल सकेगा। अब वार्डों की संख्या बढऩे के साथ ही एटीएम की संख्या को भी बढ़ाया जा रहा है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, वॉटर एटीएम लगाने के लिए निगम की ओर से 2.75 करोड़ रुपए का बजट पास किया गया है। वॉटर एटीएम को स्थापित करने के लिए नगर निगम निजी कंपनी के साथ करार किया है, जो एटीएम की देखरेख भी करेगी। याद रहे कि शिमला में एक ओर पानी की समस्या भी पनपती रहती है। इसी बीच निगम का ये फैसला एकमात्र पर्यटकों के लुभाने के बराबर कहा जा सकता है।