सिरमौर से जुड़े 18 जमातियों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। सोमवार को डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए थे। इन 18जमातियों की हिस्ट्री मरकज से जुड़ रही थी साथ ही यह भी आशंका थी कि ये पॉजिटिव पाए गए जमातियों के संपर्क में आए थे। लिहाजा पूरी सावधानी से कार्रवाई की गई लेकिन इनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है।
जानकारी के अनुसार 18 जमातियों की होम क्वारंटाइन अवधि भी करीब-करीब पूरी हो चुकी थी लेकिन प्रशाशन द्वारा पूरी सतर्कता के लिए इनके सैम्पल लिए गए थे। कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ अनिल कांगा ने बताया कि 18 के सैंपल लिए गए थे जिन्हे जांच के लिए भेजा गया था। आज सभी की रिपोर्ट आ गयी है जो नेगेटिव है। प्रिंसिपल नाहन मेडिकल कालेज ने कहा कि आज भी जमात से जुड़े लोगो के सैंपल लिए जा रहे हैं जोकि शिमला भेजे जायेंगे।