Follow Us:

सिरमौर: बिना मास्क घूम रहे लोगों को संगड़ाह पुलिस ने पहनाए मास्क

पी. चंद |

सिरमौर जिले के बस अड्डा बाजार संगड़ाह में शुक्रवार को बिना फेस कवर किए घूम रहे कुछ लोगों को पुलिस कर्मियों द्वारा मास्क पहनाए गए। कस्बे में हालांकि समय-समय पर पुलिस द्वारा मास्क न पहनने वालों के चालान भी किए जाते हैं, मगर शुक्रवार को पुलिस की गांधीगिरी दिखी, जिसकी लोगों ने सराहना भी की।

गौरतलब है कि बार-बार पुलिस के निर्देशों और चालान के बावजूद कुछ लोग अपनी इम्यूनिटी स्ट्रोंग बताने अथवा बहादुरी दिखाने के लिए बिना मास्क घूमते भी नजर आ जाते हैं। अब तक 18 हजार के करीब मास्क वितरित कर चुके एसके टेलर द्वारा स्थानीय एएसआई बालाराम ठाकुर को मास्क भेंट किए गए, जो उन्होंने बाजार मे बिना मास्क दिखे लोगों को पहनाए।

वहीं, पुलिस की इस क़दम को उस नजर से भी देखा जा रहा है जिसमें पिछले कल अभिनेता अनुपम खेर ने पुलिस मुख्यालय जाकर उच्च अधिकारियों से मुलाक़ात की थी। न तो वहां डिस्टेंसिंग थी औऱ न ही किसी के चेहरे पर मास्क। ऐसे में ये भी हो सकता है कि हिमाचल पुलिस अब चालान न करके गांधीगिरी दिखाकर मास्क पहनाने का काम कर रही हो।