Follow Us:

हिमाचल में व्हाइट इमरजेंसी, खेतों-सड़कों की बुझी प्यास़

समाचार फर्स्ट |

चौथे दिन भी हिमाचल प्रदेश में मौसम का रौद्र रूप देखने को मिला। उपरी इलाकों में पिछले तीन से वाइट इमरजेंसी अर्ल्ट जारी रहा, वहीं निचले में इलाकों में बारिश से खेत और सड़कें खूब रिस गई। चौथे दिन मैदानी इलाकों में सुबह धूप की किरणें देखने को मिली, लेकिन दोपहर तक मौसम ने फिर करवट बदल लिया। उधर उपरी इलाकों रोहतांग, लाहौल, पांगी, रोहड़ू में पिछले तीन दिनों से लगातार बर्फबारी जारी है, जिससे पूरे इलाके में वाइट इमरजेंसी लगी है।

सड़कें, बिजली आदी बंद पड़ी हैं और उनकी बहाली का काम जारी है। गुरुवार को मौसम ने दोपहर तक तो चुप्पी साध रखी जिससे कई जगहों में सड़कें खोलने और बिजली की तारें जोड़ने का काम लगा रहा। तीन से कमरों में बंद पड़े मैदानी इलाकों के लोग भी बाजारों में दिखने लगे और बाजारों में काफी चहल-पहल रही। लिहाजा, उपरी इलाकों में सड़क बहाली का काम लगा रहा और भारी वाइट इमरजेंसी से भी कुछ हद तक राहत मिली।

मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने समाचार फर्स्ट से बातचीत में बताया कि गुरुवार को उपरी इलाकों में बर्फबारी जारी रहेगी और निचले इलाकों में बारिश से शुक्रवार तक राहत मिल जाएगी। बर्फबारी के चलते वाइट इमरजेंसी अर्ल्ट केवल आज तक था और कल तक मौसम साफ हो जाएगा। लिहाजा, आगामी दिनों में भी बर्फबारी का दौर चलता रहेगा, लेकिन उसके लिए पहले ही आगाह किया जाएगा।