प्रदेश के दूसरे बड़े अस्पताल टांडा में मरीज़ किस हद तक सुरक्षित हैं, इस बात का अंदाजा आपको तस्वीरें देखकर लग चुका है। आए दिन सुर्खियों में रहने वाला कांगड़ा का टांडा अस्पताल एक बार फिर सुर्खियां बटोरता नज़र आ रहा है। यहां आवरा कुत्ते आम लोगों की तरह अस्पताल के अंदर घूम रहे हैं और उन्हें रोकने वाला कोई नहीं।
यहां तक कि तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि ये कुत्ता अस्पताल के इमरजेंसी में घुसता है और वहां से खून से लथपथ एक कपड़ा अपने मुंह में दबाकर बाहर ले आता है। उसके बाद पास ही के पार्क में ये कुत्ता इस कपड़े के साथ नज़र आता है। बात करें सिक्यूरिटी गार्ड्स की तो मौके पर समाचार फर्स्ट को कोई भी गार्ड नज़र नहीं आया, और न ही पास के वार्ड्स में कोई गार्ड था।
वहीं, आए दिन टांडा में बच्चे के लिफ्ट में मिलने जैसी कई घटनाएं सामने आ रही हैं और हर बार प्रशासन सुरक्षा के कड़े वादे करता है। लेकिन ये तस्वीरें प्रशासन और सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोलती जान पड़ती है। इस संदर्भ में अस्पताल के डॉक्टरों से पूछा गया तो उन्होंने सिक्यूरिटी पर सवाल उठाए।