सड़क दुर्घटनाओं को कम करने और महिलाओं व बच्चों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के मकसद से परिवहन विभाग लोगों को जागरूक करने का काम कर रहा है। इसी उद्देश्य से सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान में लोक समूहों की भूमिका पर शिमला के लोक प्रशासन संस्थान में परिवहन विभाग द्वारा एक कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें प्रदेश भर के लोक समूहों को रोड सेफ्टी को लेकर जागरूक किया गया। कार्यशाला में परिवहन मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।
कार्यशाला मे परिवहन विभाग द्वारा प्रदेश में सार्वजनिक ट्रांसपोर्ट में महिलाओं व बच्चों की सुरक्षा के मद्देनजर लगाए गए व्हीकल ट्रैकिंग सिस्टम और पैनिक बटन के सही प्रयोग की जानकारी दी गईं ताकि लोक कला मंच आम जनता के बीच में जाकर जागरूकता पैदा कर सके। इस मौके पर परिवहन मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर ने कहा कि लोक समूह समाज में सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता पैदा करने में अहम भूमिका अदा कर सकते हैं इसलिए आज लोक समूहों को परिवहन विभाग द्वारा चलाए सड़क सुरक्षा कार्यक्रमों की जानकारी सांझा की गईं है।