Follow Us:

त्रियुण्ड में वन विभाग करेगा टैंट की व्यवस्था, सुविधाओं के अनुसार उपलब्ध होंगी सुविधाए

मृत्युंजय पुरी |

धर्मशाला की जन्नत कहलाने वाले पर्यटक स्थल त्रियुण्ड में अब विभाग अपनी तरफ से टैंट व्यवस्था करवाने जा रहा है। यह जानकारी आज मुख्य वन अर्ण्यपाल ( चीफ कंजरवेटर ऑफ फारेस्ट ) प्रदीप ठाकुर ने दी। उनका कहना है कि त्रियुण्ड में सभी कब्जों को हटा दिया गया था। उसके बाद अब पर्यटकों की आवाजाही के अनुसार वहां विभाग टैंट सुविधा उपलब्ध करवाने जा रहा है।

आपको बता दें कि त्रियुण्ड में विभाग का रेस्ट हाउस है जिसकी ऑनलाइन बुकिंग करवाई जाती है। लेकिन टूरिस्ट सीजन में विभाग के पास अधिक बुकिंग होती है जिसके चलते विभाग अब अपने टैंट त्रियुण्ड में उपलब्ध करवाने जा रहा है। चीफ कंजरवेटर ऑफ फारेस्ट प्रदीप ठाकुर ने कहा कि त्रियुण्ड में अभी सभी गतिविधियों पर रोक है और वहां लोगों द्वारा किये गए कब्जे भी हटाए गए हैं।