Follow Us:

ऊना: 15 वर्षीय लड़की की गला रेतकर हत्‍या मामले में SIT गठित, ये अधिकारी शामिल किए

पी. चंद |

ऊना के अम्ब के तहत आते प्रताप नगर में 15 वर्षीय नाबालिक के जघन्य हत्याकांड की जांच के लिए डीजीपी संजय कुंडू ने एसआइटी के गठन कर दिया है। इसमें प्रदेश के चार पुलिस अधिकारी इसमें विमुक्त रंजन, रोहित मालपानी, वीरेंद्र कालिया और एसपी ऊना अर्जित सेन ठाकुर को भी इस एसआइटी टीम में शामिल किया गया है।

इससे पहले डीजीपी ने शनिवार को घटनास्थल का दौरा भी किया था और सभी साक्ष्यों की समीक्षा के साथ साथ आरोपित से भी पूछताछ की। हालांकि डीजीपी ने पुलिस जांच पर पूरी संतुष्टि जताई थी। लेकिन कुछ धार्मिक संगठनों की मांग पर इस मामले की निष्पक्ष और उच्चस्तरीय जांच के लिए एसआइटी का गठन किया गया है।

अभी तक 3 गिरफ्तार हो चुके हैं…

स्थानीय पुलिस ने इस मामले में आरोपित को तीन दिनों के अंदर गिरफ्तार करके कोर्ट से चार दिन के पुलिस रिमांड पर लिया हुआ है। इस हत्या में प्रयुक्त होने वाला पेपर कटर भी पुलिस द्वारा बरामद कर लिया गया है। पुलिस की ओर से आरोपित को गिरफ्तार करने के बाद स्थानीय लोगों और धार्मिक संगठनों का गुस्सा फूट पड़ा और लोगों ने थाने का घेराव किया था। हालांकि लोगों का गुस्सा पुलिस के खिलाफ न होकर आरोपित और उसके स्वजन के खिलाफ था।