ऊना डीसी संदीप कुमार ने जिला के सभी डाक घरों को 8 अप्रैल से सुबह 8-10 बजे तक दो घंटे के लिए खोलने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन की धनराशि निकालने के लिए जिला में 4 मोबाइल पोस्ट ऑफिस भी चलेंगे, जो संबंधित पंचायत में उचित मूल्य की दुकान के पास सुबह 7-10 तक कर्फ्यू में ढील के दौरान उपलब्ध होंगे।
बुधवार को मोबाइल पोस्ट ऑफिस की सुविधा अंब ब्लॉक की लोहारा ग्राम पंचायत में सुबह 7 से 7.45 बजे तक, मवा टिक्का लोहारा में 8 से 8.45 तक और बेहड़ लोहारा में 9 से 9.45 बजे तक उपलब्ध रहेगी। जबकि ऊना ब्लॉक की टक्का ग्राम पंचायत में सुबह 7 से 7.45 बजे तक, कुरियाला में 8 से 8.45 तक और झंबर में 9 से 9.45 बजे तक यह सुविधा मिलेगी। इसके अलावा एक मोबाइल पोस्ट ऑफिस बंगाणा ब्लॉक की ग्राम पंचायत अरलू में 7 से 7.45 बजे तक, चराड़ा में 8 से 8.45 तक तथा जसाणा में 9 से 9.45 बजे तक रहेगा।
गगरेट ब्लॉक की ग्राम पंचायत बैरी सलोह में 7 से 7.45 बजे तक, जोह में 8 से 8.45 तक तथा डंगोह में 9 से 9.45 बजे तक मोबाइल पोस्ट ऑफिस की सुविधा प्रदान की जाएगी। वीरवार को मोबाइल पोस्ट ऑफिस की सुविधा अंब ब्लॉक की सपोरी ग्राम पंचायत में सुबह 7 से 7.45 बजे तक, रायपुर जस्वां में 8 से 8.45 तक और मसलाणा में 9 से 9.45 बजे तक उपलब्ध रहेगी। जबकि हरोली ब्लॉक की हीरां ग्राम पंचायत में सुबह 7 से 7.45 बजे तक, कुंगड़त में 8 से 8.45 तक तथा पोलियां बीत में 9 से 9.45 बजे तक यह सुविधा मिलेगी।
इसके अलावा एक मोबाइल पोस्ट ऑफिस बंगाणा ब्लॉक की ग्राम पंचायत कोहडरा में 7 से 7.45 बजे तक, बुधान में 8 से 8.45 तक तथा लठियाणी में 9 से 9.45 बजे तक रहेगा। गगरेट ब्लॉक की ग्राम पंचायत सूरी में 7 से 7.45 बजे तक, पलोह में 8 से 8.45 तक तथा पोलियां पुरोहितां में 9 से 9.45 बजे तक मोबाइल पोस्ट ऑफिस की सुविधा प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि बैंक खाता धारक भी मोबाइल पोस्ट ऑफिस से पैसे निकालने की सुविधा हासिल कर सकते हैं।