Categories: हिमाचल

ऊना: ईसपुर गांव में सहकारी सभा में करोड़ों का घपला, सचिव पर लगे आरोप

<p>ऊना के ईसपुर गांव की सहकारी सभा मे करोड़ों रूपये के घपले की ख़बर है। बताया जा रहा है कि सहकारी सभा में जमा करवाए गए लोगों के पैसे नहीं दिए जा रहे। इसके साथ ही सोसाइटी के माध्यम से कई लोगों के नाम पर लोन तक लिया गया है लेकिन उन्हें इस बात की उन्हें ख़बर तक नहीं है। मामले का खुलासा तब हुआ जब सोसाइटी के सदस्यों ने अपना पैसा वापस मांगा। पैसा वापस न मिलने पर लोगों ने सभा के सचिव पर गंभीर आरोप लगाए और पैसा न देने की बात कही। मामले में आवाज़ उठाने वाले लोगों को पर मानहानि का नोटिस देकर दबाव बनाया जा रहा है।</p>

<p>दरअसल, हरोली उपमंडल के तहत ईसपुर कि सहकारी सभा में बड़े स्तर पर गोलमाल का मामला सामने आ रहा है। इसी संबंध में रविवार को सभा हुई जिसमें जमाकर्ताओं ने सभा के सचिव पर करोड़ों रुपए का गोलमाल करने का आरोप जड़े। जमकर्ताओं ने कहा कि करीब 22 करोड़ रुपए की सभा से 17 करोड़ रुपये के लोन बांट दिए गए हैं। जबकि नियमानुसार इस सभा से मात्र 6 या साढ़े 6 करोड़ रुपए के लोन ही दिए जा सकते हैं।</p>

<p>जमाकर्ताओं का आरोप है कि सभा के सचिव ने अपने माता-पिता और बहन समेत करीब 5 रिश्तेदारों के नाम पर 90-90 लाख रुपए के लोन ले लिए हैं। सभा के सचिव की करीब 500 कनाल भूमि है जो उसकी अपनी खरीद है। सभा के सचिव की संपत्तियों की जांच की जानी चाहिए, ताकि सच सामने आ सके। जब वह अपनी जमा पूंजी वापस मांगते हैं तो सचिव हमेशा लोन की अदायगी ना होने का बहाना लगा देता है। जबकि सोसाइटी के सबसे ज्यादा लोन उसने अपने परिवार में बांट रखे हैं। ऐसे में उनकी जमा पूंजी कैसे वापस मिल सकती है।</p>

<p>जमाकर्ताओं ने आरोप जड़ा कि उन्होंने इंसाफ के लिए पुलिस और प्रशासन का दरवाजा भी खटखटाया ,लेकिन वहां से उन्हें मायूसी ही हाथ लगी। वहीं, कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्होंने रिटायर्ड होने के बाद अपना सारा पैसा इसमें जमा करवाया है और आज समय आने पर उन्हें फूटी कौड़ी तक नहीं दी जा रही है। इनका आरोप है की 35 हज़ार की सैलेरी लेने वाला व्यक्ति आज 60 करोड़ की बीयर की फैक्ट्री लगा रहा है। आखिर इतना पैसा इसके पास कहा से आया है।</p>

<p>ईसपुर गांव में आज सभी लोगो द्वारा इस मामले में अपनी आवाज़ बुलंद की और जिला प्रसासन की तरफ से भेजे गए सहकारी सभा का मामला देख रहे अधिकारी भी मौके पर आए। उन्होंने आज लोगों की बात सुनी। अधिकारी की माने तो इस मामले में&nbsp; सोसाइटी कमेटी के पदाधिकारी इस मामले में एक साथ इकठे नहीं है। कमेटी की तरफ से ही इस मामले में प्रस्ताव पारित कर सेक्टरी पर कार्रवाई के लिए प्रस्ताव पारित करना होता है, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है। जल्द ही इस मामले में हम ऑडिट कर पूरे मामले से पर्दा उठा देंगे और लोगों को उनका पैसा दिलाया जायगा।</p>

Samachar First

Recent Posts

विक्रमादित्य की चेतावनी: कंगना माफी मांगें, वरना मानहानि का सामना करें

  Shimla: मंडी से सांसद कंगना रनौत के बयान पर मंत्री विक्रमादित्य सिंह पलटवार किया…

2 hours ago

सामान्य से 3.2 डिग्री अधिक तापमान, 26 तारीख से बारिश की उम्मीद

  Shimla: प्रदेश में बीते 3 दिन से सूरज चमक रहा है। इससे सितंबर माह…

3 hours ago

शिमला-बिलासपुर हाईवे पर भूस्खलन, यातायात प्रभावित

Solan: शिमला-बिलासपुर राष्ट्रीय राजमार्ग-205 पर दाड़लाघाट के कराड़ाघाट के समीप साफ मौसम में ही पहाड़ी…

4 hours ago

PCC Meeting: सीएम की उपस्थिति पर संशय, डिप्टी सीएम नहीं होंगे

Shimla:कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी कुछ ही देर में कांग्रेस भवन में…

4 hours ago

शिमला में छुट्टियां बीताकर सोनिया और राहुल लौटे, अब दिल्ली की राह

Shimla: हिमाचल की राजधानी शिमला के मशोबरा में छुट्टियां बीताकर आज सुबह सोनिया गांधी और…

5 hours ago

सितम्बर 23 का राशिफल, क्या कहती हैं आपकी राशि?

आज का राशिफल 23 सितम्बर 2024 , सोमवार मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू,…

5 hours ago