ऊना के लठियाणी इलाके में एक सेना के जवान की डूबकर मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि जवान रिशी(22) अपने कुछ दोस्तों के साथ गोविंद सागर झील में नहाने आया था कि अचानक वे गहरे पानी में जा पहुंचा और फिर अपना मनोबल खो बैठा। जब उसके दोस्तों ने उसे डूबता देखा तो उन्होंने खुद भी उसे बचाने की कोशिश की और लोगों से भी कहा, लेकिन वे उसे बचा नहीं पाए।
जानकारी के मुताबिक, रिशी हमीरपुर का रहने वाला था और भारतीय सेना में डोगरा रेजीमेंट सैनिक पद पर कार्यरत होते हुए छट्टियां लेकर घर आया था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तथ्यों को इक्टठा किया और आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। अभी तक जवान की शव नहीं मिल पाया है। वहीं, विभाग की ओर झील में न जाने की चेतावनी भी दी गई है, लेकिन कोई भी इसपर ध्यान नहीं देता।