हिमाचल प्रदेश में खराब मौसम का दस्तूर अभी जारी रहेगा। विभाग ने अनुमान लगाया है कि 6 और 7 मार्च को भी कई इलाकों में बर्फबारी और बारिश हो सकती है। 4 मार्च यानी आज शाम भी विभाग ने कई इलाकों में बारिश का अंदेशा लगाया है। ऐसे में आने वाले दिनों में हिमाचल प्रदेश में ठंड से निजात नहीं मिलने वाली।
पिछले कल 3 मार्च का खराब हुए मौसम में हिमाचल प्रदेश के ऊपरी इलाकों में खूब आफत ढही। रोहतांग, चंबा के ऊपरी इलाकों, किन्नौर में काफी बर्फबारी दर्ज की गई है। ऐसे में आने वाले दिनों में यहां बर्फबारी का आलम जारी रहेगा। इससे अधिकतम तापमान में तीन से छह डिग्री तक गिरावट आएगी। वहीं, इस आए दिन हो रही बारिश के बीच धूप की चमक भी बढ़ने लगी है जिससे गर्मी का आभास होने लगा है।