डीजल और रसोई गैस की आसमान छूती कीमतों के साथ महंगाई लोगों की जेब पर भारी पड़ रही है। खाद्य पदार्थों की कमर तोड़ महंगाई के साथ सब्जियां में रसोई का जायका बिगाड़ रही है। नींबू शिमला सब्ज़ी मंडी में 300 को पार कर गया है। जबकि भिंडी और करेला 100 से ऊपर बिक रहा है। जिससे लोगों के घरों का बजट बिगड़ गया है।
शिमला सब्ज़ी मंडी में सब्जियां की खरीद करने आई महिलाओं का कहना हर चीज की कीमतें बढ़ गई हैं। फल सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं। जिससे घर का बजट बिगड़ गया है। घर चलाना मुश्किल हो रहा है। कोरोना काल में सब्जियां सस्ती बिक रही थी लेकिन अब सब्जियों के दाम आसमान छूने लगे हैं। सरकार को महंगाई पर नियंत्रण करना चाहिए।
उधर सब्ज़ी मंडी के दुकानदार विशेश्वर नाथ का कहना है कि नींबू 320 रुपए किलो बिक रहा है। भिंडी, करेला, और शिमला मिर्च 80 से 100 रुपये किलो है। अन्य सब्जियां भी 40 से 50 रुपये किलो के हिसाब से बिक रही हैं। सब्जियों के महंगी होने का कारण सूखा पड़ना है जिसकी वजह से सब्जियों और नींबू की सप्लाई कम आ रही है और सब्जियां महंगी हैं। उन्होंने बताया कि सब्जियां अभी और महंगी होंगी।