Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश सरकार ने बुधवार को 17 आईएएस अधिकारियों की पदोन्नति के आदेश जारी किए हैं। इनमें 2009 बैच के आईएएस अधिकारी रोहन चंद ठाकुर, राज किशन पुरथी, विनोद कुमार, और मानसी सहाय ठाकुर को सचिव रैंक पर प्रमोट किया गया है। इन्हें लेवल-14 का पे स्केल दिया गया है। हालांकि, मानसी सहाय ठाकुर को यह प्रमोशन परफॉर्मा आधार पर दिया गया है, क्योंकि वे वर्तमान में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं।
सचिव रैंक पर प्रमोशन पाने वाले इन अधिकारियों को फिलहाल अपने वर्तमान पदों पर ही कार्य करते रहना होगा। सचिव रैंक पर पदस्थापनाओं को लेकर अलग से आदेश जारी किए जाएंगे।
इसके अतिरिक्त, 2012 बैच के चार आईएएस अधिकारियों, डॉ. रिचा वर्मा, राकेश कुमार प्रजापति, हरिकेश मीणा, और राजेश्वर गोयल को लेवल-13 पे स्केल में प्रमोट किया गया है। इनका प्रमोशन बैकडेट से, यानी 1 जनवरी 2025 से प्रभावी होगा।
वहीं, 9 आईएएस अधिकारियों को लेवल-12 पे स्केल में प्रमोट किया गया है। इनमें कुल्लू के डीसी तोरुल एस रवीश, बिजली बोर्ड के डायरेक्टर (पर्सनल एंड फाइनेंस) अनुराग चंद्र, किन्नौर के डीसी अमित कुमार शर्मा, ऊना के डीसी जतिन लाल, कौशल विकास निगम के एमडी गंधर्व राठौर, लाहौल-स्पीति के डीसी राहुल कुमार, बीबीएन के सीईओ सोनाक्षी सिंह तोमर, पर्यटन विभाग के विशेष सचिव विजय कुमार, और विजिलेंस विभाग के निदेशक मनोज कुमार शामिल हैं।