हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों में तैनात करीब 21 हजार मिड-डे-मील वर्करों को जयराम सरकार ने वेतन बढ़ोतरी की सौगात दी है। सरकार ने इन मिड-डे-मील वर्करों के मानदेय में 900 रुपये प्रतिमाह की बढ़ोतरी की है। इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है।
जारी अधिसूचना के मुताबिक मिड-डे-मील वर्करों को अब 2600 रुपये की जगह 3500 रुपये प्रतिमाह मिलेंगे। ये बढ़ा हुआ मानदेय 1 अप्रैल 2022 से लागू होगा। बता दें कि जयराम सरकार ने अपने कार्यकाल में वर्करों के मानदेय में 2 हजार रुपये की बढ़ोतरी की है।