हिमाचल

पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले में DGP कुंडू पर EC सख्त, मुख्य सचिव से किया जवाब तलब

पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले में डीजीपी संजय कुंडू पर कांग्रेस के हमलावर होते ही चुनाव आयोग भी सख्त हो गया है. चुनाव आयोग ने प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव से इस मामले में जवाब तलब किया है. कांग्रेस की शिकायत के बाद अब मुख्य सचिव को इस मामले पर अपनी राय देनी होगी और उसके बाद चुनाव आयोग मामले में कार्रवाई करेगा. संजय कुंडू पर कांग्रेस ने पुलिस भर्ती मामले की जांच को प्रभावित करने के आरोप लगाए हैं और इसी आधार पर उनका तबादला बाहर करने की बात कही है.

गौरतलब है कि कांग्रेस लीगल सेल के संयोजक प्रशांत शर्मा ने पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले पर सवाल उठाए थे. उन्होंने कहा कि इस मामले में अभी तक जिन लोगों की गिरफ्तारी हुई है, वे बेहद निम्र स्तर के कर्मचारी थे, जबकि पेपर लीक के असली आरोपी गिरफ्तार नहीं हो पाए हैं.

जिस विभाग पर पेपर को लीक करने का आरोप है, उसके मुखिया अब भी वही हैं, जो पुलिस भर्ती से पहले थे. उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि पुलिस भर्ती पेपर लीक मामले में उस व्यक्ति को बागडोर नहीं सौंपी जा सकती है, जिसके रहते पेपर लीक होने के आरोप लगे हों. ऐसे में जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती है, तब तक डीजीपी संजय कुंडू को हिमाचल से बाहर भेजा जाए. इस शिकायत पर चुनाव आयोग ने गंभीरता दिखाते हुए मुख्य सचिव की राय मांग ली है.

उधर, मुख्य चुनाव अधिकारी मनीष गर्ग ने इसकी पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि कांग्रेस की ओर से मिली शिकायत के बाद मुख्य सचिव से राय ली जा रही है. इस मामले में जल्द ही आगामी कदम उठाए जाएंगे. कांग्रेस लीगल सेल के संयोजक प्रशांत शर्मा ने कहा कि पेपर लीक मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने पीपल्स एक्ट 1951 की धारा 28 ए के तहत डीजीपी को हटाने की मांग की है. कांग्रेस सत्ता में आने के बाद सीबीआई से मामले की पूरी जांच करवाएगी.

Vikas

Recent Posts

पुराने साथियों की घर वापसी से कांग्रेस संगठन हो रहा मजबूत

शिमला जिला के कुमारसैन वार्ड के जिला परिषद सदस्य उज्वल मेहता आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय…

9 hours ago

“भाजपा कांग्रेस के घोषणा पत्र को लेकर भ्रामक प्रचार कर रही”

लोकसभा चुनाव में कांग्रेस घोषणा पत्र को लेकर जहां भाजपा बार-बार हिंदुत्व विरोधी और बहुसंख्यक…

9 hours ago

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का आज शिमला पहुंचने पर स्वागत

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु का आज शिमला पहुंचने पर मशोबरा स्थित कल्याणी हेलीपैड पर राज्यपाल शिव…

9 hours ago

बागवान भोपाल ने तकनीक के इस्तेमाल से किसानी को बनाया मुनाफे का सौदा

वर्तमान में किसनी और बागवानी में भी आधुनिकीकरण का प्रभाव देखने को मिल रहा है.…

10 hours ago

भाजपा बताए, वर्तमान सांसद किशन कपूर का टिकट क्यों काटा: धर्माणी

भाजपा बताए, वर्तमान सांसद किशन कपूर का टिकट क्यों काटा: धर्माणी -गद्दी नेता कपूर बीते…

11 hours ago

कांग्रेस का घोषणापत्र में अल्पसंख्यक को बढ़ावा और हिन्दुत्व का विरोध: बिंदल

कांग्रेस का घोषणापत्र में अल्पसंख्यक को बढ़ावा और हिन्दुत्व का विरोध, कांग्रेस नेता कर रहे…

12 hours ago