देश भर में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. हर घर तिरंगा फहराया जा रहा है. 1947 में अंग्रेजों से आजादी मिलने के बाद से पूरा देश 15 अगस्त को इसका जश्न मनाता है, लेकिन तिरंगा फहराने का सिलसिला आजादी मिलने से ही शुरू नहीं हुआ है.
आजादी का अमृत महोत्सव पूरे भारत में धूमधाम से मनाया जा रहा. जिसके तहत जगह-जगह तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है. इसी कड़ी में को राजधानी शिमला के रिज मैदान और माल रोड पर अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली. इस दौरान कर्मचारियों ने जहां देशभक्ति के नारे लगाए.
वहीं, लोगों से भी अपने घरों के बाहर तिरंगा लगाने का आह्वान किया. अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने कहा कि राष्ट्रभावना को जागृत करने के लिए तिरंगा यात्रा वह हर साल निकालते हैं. बता दें कि इस साल आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर पूरे देश में यह तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है.
इसी कड़ी में आजादी के अमृत महोत्सव पर पालमुर में 1000 मीटर और 120 किलो के तिरंगे के साथ यात्रा निकाली गई. इसके साथ ही प्रदेश भर में हर घर तिरंगा अभियान बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है.