हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक आज यानी बुधवार को होगी. इसमें सीएम जयराम ठाकुर की बजट घोषणाओं को मंजूरी मिल सकती है. बैठक में प्रदेश में नियुक्त 2,555 एसएमसी शिक्षकों को मेडिकल और कैजुअल लीव देने का एजेंडा भी जाएगा. कर्मचारियों को नए वेतनमान का एरियर किस तरह और कब दिया जाना है, इस बारे में चर्चा होगी. बैठक में मानसून सत्र में पेश किए जा रहे विधेयकों के ड्राफ्ट पर भी चर्चा हो सकती है. यह सत्र 10 से 13 अगस्त के बीच होगा.
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में बैठक बुधवार सुबह 10:30 बजे शुरू होगी. इसमें मुख्यमंत्री जयराम मंत्रियों से अपनी बजट घोषणाओं को लागू करने पर स्थिति स्पष्ट करने के लिए कहेंगे, वहीं वह ढील वाले महकमों के खिलाफ वह तल्ख रवैया दिखा सकते हैं. बैठक में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की ओर से 15 अगस्त को की जाने वाली विभिन्न घोषणाओं पर भी चर्चा कर सकते हैं और इनसे इस संबंध में राय ले सकते हैं.