जिला शिमला के कोटखाई में तेंदुए की आहट से क्षेत्र के लोगों में दहशहत का माहौल है. यहां पर तेंदुए ने एक युवक पर हमला कर घायल कर दिया. लोगों के शोर मचाने के बाद तेंदुआ भाग गया. तेंदुए के हमले से युवक की पीठ और बाजुओं पर गहरे जख्म हुए हैं. घटना रविवार रात तहसील कोटखाई के देवरी खनेटी में पेश आई. स्थानीय लोगों ने वन विभाग से आग्रह किया है कि पिंजरा लगाकर तेंदुए को पकड़ा जाए. तेंदुए के हमले के बाद स्थानीय लोगों में डर का माहौल है. शहरी क्षेत्र में भी तेंदुआ खुलेआम घूम रहा है.
वहीं तेंदुए के नजर आने के बाद लोगों में डर का माहौल है और प्रशासन से तेंदुए को पकडऩे की गुहार लगाई है. लोगों का कहना है कि घर के बाहर रात को तेंदुआ घूम रहा है जिससे लोग रात को घर से बाहर निकलने में डर रहे हैं. लोगों ने वन विभाग से इसे जल्द पकडऩे की मांग की है. इससे पहले शहर के कई क्षेत्रों में भी तेंदुए नजर आते रहे हैं. शहर के डाउनडेल में एक बच्चे को तेंदुआ शिकार बना चुका है, अब जतोग में भी रिहायशी इलाके में तेंदुए के नजर आने से लोग सहमे हुए हैं.