Follow Us:

हिमाचल में आज से कड़े तेवर दिखाएगा मौसम, इतने दिन बारिश व बर्फबारी के आसार

डेस्क |

हिमाचल प्रदेश में आज और कल बारिश व बर्फबारी का पूर्वानुमान हैं. प्रदेश की चोटियों पर जहां हल्के बर्फ के फाहें गिर सकते हैं, तो वहीं मध्यम पर्वतीय एवं मैदानी इलाकों में बारिश के आसार हैं. मौसम विभाग ने 9 और 10 अक्तूबर को प्रदेश में बारिश व बर्फबारी को लेकर येलो अलर्ट जारी किया हैं.  वहीं प्रदेश में 12 अक्तूबर तक मौसम के खराब रहने की पूर्वानुमान हैं. बारिश व बर्फबारी से प्रदेश में ठंड बढऩे के आसार हैं.

वहीं राजधानी शिमला सहित प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में मौसम खराब बना रहा. हालांकि प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में बारिश की हल्की बौछारें भी हुई हैं। शिमला में शाम के समय धुंध छा जाने से दिक्कतें काफी बढ़ गई थी. धुंध के कारण विजिब्ल्टी काफी कम हो गई थी. विजिब्ल्टी घटने के कारण वाहन चालकों काफी ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ा. मौसम विभाग की माने तो बीते 24 घंटों के अंदर प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में बारिश भी दर्ज की गई है.