हिमाचल

कांग्रेस नेता कभी भी छाती ठोंककर ये नहीं कह सकता कि उन्होंने जनता के लिए काम किए हैं : नड्डा

भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने सिरमौर के पांबटा में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा पांवटा साहिब एक ऐतिहासिक नगरी है.

यहां गुरु गोबिंद सिंह जी ने अपने जीवन के साढ़े 4 साल बिताए, उनके बड़े साहिबजादे का जन्म भी यहीं हुआ था, यहां से उन्होंने एक लड़ाई भी लड़ी. जहां उन्होंने इतना समय बिताया ऐसे पवित्र स्थान को नमन करता हूं.

नड्डा ने कहा विकास की बातें हिम्मत के साथ लोगों के सामने करने की ताकत सिर्फ भाजपा में ही है. कांग्रेस के नेता कभी भी छाती ठोंककर ये नहीं कह सकता कि उन्होंने जनता के लिए काम किए हैं. जो जमीन पर रहकर लोगों की सेवा करता है, वही विकास की बातें कर सकता है. हमें विकसित भारत और विकसित हिमाचल बनाना है. हमें आत्मनिर्भर भारत और आत्मनिर्भर हिमाचल बनाना है.

नड्डा ने कहा आज जब हम अमृत काल में प्रवेश कर रहे हैं, तो यहां मैं देख रहा हूं कि यहां उपस्थित अधिकतर लोगों की औसत आयु 50 वर्ष है, इसका अर्थ है कि हममे से अधिकांश लोगों को 2047 भी देखना है. इसलिए हमें हाथ पर हाथ धर कर नहीं बैठना है.

15 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने 5 प्रण की बातें कही हैं. ये पंच प्रण हैं विकसित भारत, गुलामी के हर अंश से मुक्ति, विरासत पर गर्व , एकता एवं एकजुटता और कर्तव्य की भावना हमें इन पंच प्रण के साथ आगे बढ़ाना है.

नड्डा ने कहा की आज भारत बदल गया है. जितना काम किसानों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की सरकार ने किया है, इतना काम किसी भी सरकार ने नहीं किया है. मोदी सरकार में कृषि बजट 4 गुना बढ़ा है. 2014 में ये मात्र 33 हजार करोड़ रुपये सालाना था,वहीं आज ये बढ़कर 1 लाख 33 हजार करोड़ रुपये हो गया है.

पहले हमारा देश डिफेंस का सामान आयात करता था, जबकि अब हम निर्यात कर रहे हैं. अब देश का निर्यात 6 गुना बढ़ चुका है.

नड्डा ने कहा हमें ये पहचानने की जरूरत है कि सही लोगों के कुर्सी पर आने से क्या फर्क पड़ता है. हिमाचल प्रदेश में सही लोगों को कुर्सी मिलती है, तो प्रदेश टीकाकरण में नंबर एक बनता है. आज हिमाचल में सड़कें बनी हैं, घर-घर में पानी पहुंचा है.

कांग्रेस के शासन में हिमाचल प्रदेश से विशेष राज्य का दर्जा खत्म हो गया था. किसी ने इस पर आवाज नहीं उठाई, लेकिन भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने इसकी आवाज उठाई.

2014 के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने हिमाचल का विशेष राज्य का दर्जा बहाल किया. अटल जी ने हिमाचल को 10 वर्ष के लिए इंडस्ट्रियल पैकेज दिया था. लेकिन मनमोहन सिंह ने आते ही 7 साल बाद वह पैकेज खत्म कर दिया था. अटल जी के सपनें को साकार करते हुए मोदी जी ने मात्र 6 साल में ही अटल टनल को पूरा किया. आज वह टनल हमारे डिफेंस क्षेत्र के लिए सबसे बड़ा रास्ता बन चुकी है.

अटल ने 2002 में रोहतांग टनल का शिलान्यास किया था. 2004 में हमारी सरकार चली गई. फिर 2004 से 2014 तक वो 10 किमी में से मात्र 1,300 मीटर ही बन पाया.

नड्डा ने कहा डबल इंजन सरकार के चलते हिमाचल प्रदेश आज रसोई के धुंए से मुक्त प्रदेश बन गया है.10,000 किमी से ज्यादा लंबी सड़कें यहां पीएम ग्राम सड़क योजना के तहत बनी है. कोविड के दौरान यहां 500 करोड़ रुपये का रिलीफ पैकेज दिया गया गया है.

मैं आपको बताना चाहता हूं कि हाटी समुदाय को ट्राइबल का स्टेटस देने पर सरकार सकारात्मक तरीके से विचार कर रही है और जल्द ही इस पर निर्णय हो जाएगा.

कांग्रेस ने अपने शासन में 2जी, 3जी, अगस्ता वेस्टलैंड केस, सबमरीन केस में अपना नाम कमाया. कांग्रेस के नेता एयर स्ट्राइक, सर्जिकल स्ट्राइक का प्रमाण मांगते रहे. ऐसे लोगों को नवंबर महीने में आपने सबक सिखाना है.

Vikas

Recent Posts

2025 के शुभ विवाह मुहूर्त: कौन-से महीने हैं खास?

Vivah Muhurat 2025: हिंदू धर्म में शुभ मुहूर्त के बिना किसी भी शुभ कार्य की…

1 minute ago

शनिवार का राशिफल: मेष से मीन तक, जानें आज का दिन कैसा रहेगा।

Daily horoscope 2024 : चंद्रमा की गणना और सटीक खगोलीय विश्लेषण के आधार पर शनिवार का…

17 minutes ago

ध्रोबिया में सड़क निर्माण से खुशी की लहर, पूर्व विधायक काकू ने दिया विकास का संदेश

Dhrobia village Development: कांगड़ा विधानसभा क्षेत्र के चंगर क्षेत्र में विकास की एक नई कहानी…

14 hours ago

पर्यटन निगम को राहत: 31 मार्च तक खुले रहेंगे 9 होटल, हाईकोर्ट का फैसला

High Court decision Himachal hotels: हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट से राज्य सरकार और पर्यटन विकास निगम…

15 hours ago

एनसीसी दिवस: धर्मशाला कॉलेज में 75 यूनिट रक्तदान, नशा मुक्ति का संदेश

NCC Day Dharamshala College: धर्मशाला स्थित राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय (जीपीजीसी) में एनसीसी दिवस के उपलक्ष्य…

16 hours ago

शनिवार से कुंजम दर्रा यातायात के लिए पूरी तरह बंद , नोटिफिकेशन जारी

Kunzum Pass closed: हिमाचल प्रदेश के लाहौल और स्पीति जिले को जोड़ने वाला कुंजम दर्रा…

16 hours ago