Follow Us:

स्मार्ट सिटी शिमला में हुआ घटिया गुणवत्ता का काम, बीजेपी ने की पैसे की बर्बादी: कांग्रेस

पी.चंद |

चुनावी वर्ष में स्मार्ट सिटी शिमला के काम सुर्खियों में हैं. कांग्रेस स्मार्ट सिटी के तहत हुए कार्यों को लेकर लगातार सरकार पर निशाना साध रही हैं. कांग्रेस के पूर्व विधायक और उपाध्यक्ष आदर्श सूद ने सरकार पर स्मार्ट सिटी के कामों में पैसे की बर्बादी का आरोप लगाया हैं. स्मार्ट सिटी के तहत शहर में घटिया गुणवत्ता का कार्य हुआ है.

कांग्रेस के पूर्व विधायक आदर्श सूद ने कहा कि पूर्व में यूपीए की सरकार के दौरान में स्वीकृत स्मार्ट सिटी का मकसद पुराने भवनों को गिराकर नए बनाना व नए स्थान पर बाजार बनाना था लेकिन वर्तमान सरकार ने ठेकदारों को फायदा पहुंचाने का काम किया. शहर में सड़कों को चौड़ा करने के नाम डंगे लगाए गए और लोहे के ब्रिज खड़े किए गए हैं.

उन्होंने कहा कि जाम से शहर के लोग परेशान हो गए हैं. कांग्रेस के समय में ही शहर में रोपवे का काम शुरू हुआ और शहर में मजबूत ओवरब्रिज बनाये गये लेकिन अब शहर में जो ब्रिज बनाये गये उनमे स्टील व लोहे का दुरपयोग किया गया ताकि चहेतों को फायदा पहुंचाया जा सके. भाजपा सरकार नगर निगम के चुनावों में हार के डर से मामले को लटकाया जा रहा हैं.