Follow Us:

एसएमसी शिक्षक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर, करीब 200 स्‍कूलों में ताला लटकने की नौबत

|

SMC Teachers Protest: हिमाचल प्रदेश में बोर्ड परीक्षाओं से ठीक पहले एसएमसी (स्कूल मैनेजमेंट कमेटी) शिक्षकों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है। राज्य के 2400 एसएमसी शिक्षक बीते 12 वर्षों से नियमितीकरण की मांग कर रहे हैं, लेकिन सरकार की ओर से अब तक कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया। संघ का दावा है कि प्रदेश में डे़ढ सौ से 200 स्‍कूल एसएमसी शिक्षकों के सहारे हैं। ऐसे में इन स्‍कूलों पर तालाबंदी की नौबत आ जाएगी।

शिमला के चौड़ा मैदान में शिक्षकों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। एसएमसी शिक्षक संघ के प्रवक्ता निर्मल ठाकुर ने कहा कि राज्य के करीब 200 स्कूल पूरी तरह एसएमसी शिक्षकों के भरोसे चल रहे हैं। इसके बावजूद सरकार नियमितीकरण के मुद्दे को सिर्फ आश्वासनों तक सीमित रख रही है।

शिक्षा मंत्री के संयम रखने के बयान पर शिक्षकों ने नाराजगी जताई। शिक्षकों ने कहा कि वे पिछले 12 सालों से संयम रख रहे हैं, लेकिन अब धैर्य जवाब दे चुका है। सरकार से मांग है कि खाली पड़े 10,000 पदों को भरा जाए और नियमितीकरण की नोटिफिकेशन जल्द जारी की जाए

संघ ने साफ कर दिया है कि जब तक समयबद्ध विभागीय नोटिफिकेशन जारी नहीं होती, वे स्कूलों में नहीं लौटेंगे