Follow Us:

लाहौल स्पीति में इस सीजन की हुई पहली बर्फबारी, बारालाचा टॉप आवाजाही के लिए हुआ बंद

पी.चंद |

जनजातीय जिला लाहौल स्पीति और कुल्लू की तमाम ऊंची चोटियों पर बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है. भारी बर्फबारी के कारण मनाली-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-003) बारालाचा टॉप के पास बर्फ जमने से बंद हो गया है.

बारालाचा दर्रे से यात्रा करने वाले सभी लोगों को निर्देश दिया गया है कि वह दर्रे की ओर ना जाएं और मौसम के साफ़ होने की प्रतीक्षा करें. उधर, मनाली के रोहतांग की ऊंची पहाड़ियों में ताज़ा बर्फबारी हुई है. चोटियों में हुई बर्फबारी के बाद हिमाचल में ठण्ड के मौसम ने दस्तक दे दी है.

इसके साथ ही मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी बर्फबारी की चेतावनी को देखते हुए लाहौल स्पीति प्रशासन ने घाटी में पर्यटकों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया है, ताकि किसी तरह की अनहोनी न हो.